यूनिवर्सिटी की गाइडलाइन जारी-महीने की इस तिथि तक भरे जा सकते हैं फॉर्म

यूनिवर्सिटी की गाइडलाइन जारी-महीने की इस तिथि तक भरे जा सकते हैं फॉर्म

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में संचालित UG एवं PG संस्थागत एवं व्यक्तिगत पाठ्यक्रमों की मुख्य एवं बैक एग्जाम के फॉर्म आगामी 31 जनवरी तक भरे जा सकते हैं।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से संबद्ध कॉलेज को जारी की गई गाइडलाइन में बताया गया है कि बीए, बीएससी और बीकॉम पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 से NEP 2020 सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित है।

वार्षिक प्रणाली पाठ्यक्रमों में केवल 2020-21 एवं उससे पूर्व प्रविष्टि छात्र ही अहर्ता के मुताबिक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।

गाइडलाइन के मुताबिक संबद्ध कॉलेजों में वार्षिक प्रणाली के तहत UG एवं PG संस्थागत एवं व्यक्तिगत पाठ्यक्रमों की मुख्य एवं बैक परीक्षाओं के फॉर्म आगामी 31 जनवरी तक भरे जा सकते हैं।

परीक्षा फॉर्म को कॉलेज 3 फरवरी तक सत्यापित करके 5 फरवरी तक कैंपस के परीक्षा विभाग में जमा कर सकते हैं। वार्षिक परीक्षाएं 11 मार्च और सैम सेमेस्टर की परीक्षाएं आगामी 11 अप्रैल से होनी है।

Next Story
epmty
epmty
Top