मेरठ एवं गाजियाबाद में बनेगी यूनिवर्सिटी और संभल में स्टेडियम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में 24 प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। उत्तर प्रदेश की पर्यटन नीति से जुड़े प्रस्ताव के अलावा मेरठ एवं गाजियाबाद में निजी विश्वविद्यालय एवं संभल में स्टेडियम बनाए जाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में पास किया गया है। राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 5 दिसंबर से शुरू होगा।
बुधवार को आयोजित की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में राज्य में दो निजी विश्वविद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसमें पहला प्रस्ताव गाजियाबाद में एचआरआईटी विश्वविद्यालय खोले जाने का है तो दूसरा विश्वविद्यालय मेरठ में महावीर विश्वविद्यालय के नाम से खोला जाएगा। इसके अलावा संजय गांधी स्नातकोत्तर विश्वविद्यालय में क्रिटिकल केयर के 12 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था किए जाने का प्रस्ताव भी पास किया गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में संभल में स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई है। कैबिनेट बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से आयोजित की गई प्रेस वार्ता में बताया गया है कि राज्य सरकार का शीतकालीन सत्र आगामी 5 दिसंबर से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश में विशेष सुरक्षा बल की तीन वाहिनी के वाहनों की व्यवस्था का प्रस्ताव भी कैबिनेट में पास किया गया है। पास किए गए प्रस्ताव के अंतर्गत 244 नए वाहन खरीदे जाएंगे और पुराने वाहनों को नीलाम कर उनका निस्तारण किया जाएगा।