बाईक टकराने के विवाद में यूनिवर्सिटी हॉस्टल के छात्रों ने दरोगा को पीटा

बाईक टकराने के विवाद में यूनिवर्सिटी हॉस्टल के छात्रों ने दरोगा को पीटा

गोरखपुर। बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद में गोरखपुर यूनिवर्सिटी हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने दरोगा की बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस मामले को लेकर आधा दर्जन स्टूडेंट के खिलाफ मुकदमा कायम करने वाली पुलिस हमलावरों की तलाश में दौड़ धूप करने में जुट गई है।

पुलिस विभाग के सर्विलेंस डिपार्टमेंट में तैनात दरोगा छोटे लाल दोपहर के समय बाइक पर सवार होकर मोहद्दीपुर की तरफ से महानगर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान स्वर्गीय राम प्रताप शुक्ला छात्रावास के सामने पहुंचने पर दरोगा की बाइक सामने से आ रही बाइक के साथ टकरा गई।

टक्कर होते ही यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रहे छात्र निकलकर बाहर आ गए और वह सादे कपड़ों में मौजूद दरोगा के साथ अभद्रता करने लगे। दरोगा के विरोध किए जाने पर हमलावर हुए स्टूडेंट ने दरोगा को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मारपीट में दरोगा के कपड़े फट गए और उनके शरीर में कई जगह चोट आई। विवाद की सूचना मिलने के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले दरोगा की पिटाई करने वाले स्टूडेंट वहां से फरार हो गए।

पुलिस दरोगा को उठाकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गई। दरोगा का इलाज कराने के बाद पुलिस हमलावर छात्रों की तलाश में जुट गई है। दरोगा छोटा लाल की ओर से कैंट थाने में तहरीर देकर 6 नामजद तथा अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट, सरकारी कर्मचारी से दुर्व्यवहार समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top