यूनिवर्सिटी ने दिया मौखिक परीक्षा का मौका- इस तिथि तक जमा होंगे आवेदन

यूनिवर्सिटी ने दिया मौखिक परीक्षा का मौका- इस तिथि तक जमा होंगे आवेदन

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से ऐसे छात्र छात्राओं को एक बड़ा मौका दिया गया है, जिनकी लिखित परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं, परंतु मौखिक परीक्षा छूटने की वजह से उनकी डिग्री अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे छात्र 20 अक्टूबर तक अपने आवेदन जमा करा सकते हैं।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से अपने से जुड़े ऐसे कालेजों के छात्र छात्राओं को मौखिक परीक्षा देने का एक स्वर्ण अवसर उपलब्ध कराया है, जिनकी लिखित परीक्षाएं पूरी हो चुकी है लेकिन मौखिक परीक्षा छूटने की वजह से वह अभी तक अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए हैं।

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से जुड़े ऐसे छात्र-छात्राएं जो कालबाधित की श्रेणी में नहीं आते हैं, वह 1500 रूपये प्रति कोड के हिसाब से शुल्क जमा करके मौखिक परीक्षा दे सकते हैं। 1 वर्ष कालबधित की श्रेणी में आने वाले छात्रों को 1500 रूपये एवं 5000 रूपये का शुल्क देना पड़ेगा। 2 वर्ष कालबाधित होने वाले छात्र पंद्रह सौ और 10000 रूपये का शुल्क देकर मौखिक परीक्षा देने के बाद अपनी डिग्री को पूरी कर सकते हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी के गोपनीय विभाग की 40 नंबर खिड़की पर आगामी 20 अक्टूबर तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top