केंद्रीयमंत्री को 10 साल में आई खतौली की याद- किया CC रोड का शिलान्यास

केंद्रीयमंत्री को 10 साल में आई खतौली की याद- किया CC रोड का शिलान्यास

खतौली। केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान को आखिरकार 10 साल बाद लोकसभा चुनाव के चलते खतौली क्षेत्र की याद आ ही गई है। जिसके चलते दिल्ली नीति पास मार्ग पर गांव भैंसी में सीसी रोड एवं नाले के साथ विशेष मरम्मत के कार्य का उन्होंने शिलान्यास किया है।

रविवार को खतौली विधानसभा क्षेत्र के गांव भैंसी में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री एवं अगले दिनों होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए डॉक्टर संजीव कुमार बालियान ने गांव भैंसी में चार करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से 1150 मीटर दिल्ली- नीति पास मार्ग खतौली प्रभाग में सीसी रोड एवं नाले के साथ विशेष मरम्मत के कार्य का शिलान्यास किया है। भैंसी गांव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री का ग्रामीणों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया है। दिल्ली नीति पास रोड पर केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा जिस सीसी रोड एवं नाले के साथ विशेष मरम्मत के कार्य का शिलान्यास किया गया है, यह सड़क खतौलीवासियों की लाइफ लाइन है।

इसी के माध्यम से खतौली के लोग दिल्ली, मेरठ एवं सहारनपुर हरिद्वार ऋषिकेश आदि स्थानों से जुड़े हुए हैं। लेकिन खतौली वासियों की यह लाइफ लाइन भंगेला चेक पोस्ट से लेकर हाईवे के भैंसी कट तक पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में है। गांव भैंसी में तो जरा सी बरसात होते ही हालात ऐसे हो जाते हैं कि वहां से पैदल तो क्या वाहन में सवार होकर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। हालांकि अनेक लोग इस सड़क पर चोटिल होकर अपने हाथ पांव तुड़वा चुके हैं लेकिन अभी तक इस रोड की सुध नहीं ली गई है। यातायात के लिहाज से दिल्ली नीति पास मार्ग यह सड़क मंगला चेक पोस्ट से लेकर भैंसी कट तक फोरलेन सड़क में तब्दील किए जाने की जरूरत है।

अब इलेक्शन सिर पर होने के चलते केंद्रीय मंत्री द्वारा जिस तरह से सड़क के सीसी रोड, नाले एवं विशेष मरम्मत के काम का शिलान्यास किया गया है उससे उम्मीद है कि लोगों के जीवन की गति कुछ तेज होगी। वैसे जहां तक खतौली के विकास की बात है तो केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान को मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सांसद बने तकरीबन 10 साल हो चुके हैं। लेकिन खतौली के विकास से केंद्रीय राज्य मंत्री अभी तक दूर ही रहे हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे योगराज सिंह के माध्यम से खतौली के हिस्से में तहसील आ गई थी।

epmty
epmty
Top