केंद्रीय मंत्री का सीएम आवास पर एक बार फिर से हाई वोल्टेज ड्रामा

चंडीगढ़। केंद्रीय राज्यमंत्री ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। सीएम हाउस में घुसने से रोके गए केंद्रीय राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को अब कायर करार दिया है।
बृहस्पतिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एक बार फिर से अपनी गाड़ी में सवार होकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान से मुलाकात करने के लिए उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर पहुंचे, लेकिन मुख्यमंत्री के आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री को जब भीतर नहीं जाने दिया तो वह मुख्यमंत्री से मुलाकात किए बिना ही वापस लौट गए।
मुख्यमंत्री के आवास पर बीते दिन के बाद आज एक बार फिर से हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने ट्वीट करके कहा है कि पिछले 10 दिनों के भीतर मैंने तीन बार मुख्यमंत्री भगवत मान से मिलने का समय लेने की कोशिश की, लेकिन हर बार उनकी कोशिशें को अनसुना कर दिया गया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा है कि मीडिया के माध्यम से भी मैंने कई मर्तबा पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है, लेकिन मुख्यमंत्री इतनी हिम्मत नहीं जुटा सके है कि वह मेरे से बात कर सके।
उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को मैं अकेला मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचा था और भगवंत मान को सीधा संदेश देते हुए कहा कि अगर उनमें मेरे कार्यकर्ताओं के साथ जोर जबरदस्ती करने की हिम्मत है तो मेरे साथ भी बात करने की हिम्मत दिखाएं। लेकिन मुख्यमंत्री जो खुद को पंजाब और पंजाबियों का नेता करार देते हैं वह इस कदर भयभीत है कि कि वह अपने आवास के अंदर ही छिपे रहे और मेरे साथ बातचीत करने से बचते रहे।
दरअसल मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से कुछ समय पहले पंजाब के मुद्दों को लेकर लुधियाना में आयोजित किए गए कार्यक्रम में उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को बुलाया था और मंच पर सभी दलों के प्रमुख नेताओं के लिए मुख्यमंत्री द्वारा कुर्सियां भी लगवाई गई थी। लेकिन उस समय किसी भी दल का नेता पंजाब के मुद्दों पर बातचीत करने के लिए कार्यक्रम में नहीं पहुंचा था।