गोल्डन गर्ल पारुल का केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव ने किया अभिनंदन

मेरठ। एशियाई खेलों में सोना जीतकर वतन लौटी गोल्डन गर्ल पारूल चौधरी का मेरठ पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने मालायें पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। ढोल नगाड़ों की थाप के बीच मेरठ की गोल्डन गर्ल बेटी को उसके गांव इकलौता तक ले जाया गया। सैकड़ो की संख्या में लोग गोल्डन गर्ल के साथ रहे।
शनिवार को एशियाई खेलों में सोना जीतकर वापस मेरठ लौटी पारूल चौधरी के स्वागत के लिए गांव और शहर के लोग बुरी तरह से बेताब हुए नजर आए। सोना जीतने के बाद वतन लौटी गोल्डन गर्ल पारूल चौधरी जब कुछ देर के लिये हाईवे स्थित शिवाया टोल प्लाजा पर पहुंची तो वहां पहले से ही इंतजार कर रहे केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने सोना जीतकर लाई पारूल चौधरी का स्वागत किया।
इसके बाद ग्रामीण पदक विजेता बेटी को साथ लेकर ढोल नगाड़ों की आपके बीच इकलौता गांव के लिए लेकर रवाना हो गए। हाईवे से इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग गोल्डन गर्ल के साथ उनके गांव के लिए रवाना हुए हैं।

उधर एशियन गेम्स की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में भारत का परचम लहराते हुए गोल्ड जीतकर मेरठ लौटीं अन्नु रानी के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान अन्नु ओपन जीप में सवार होकर जब कंकरखेड़ा से अपने गांव बहादरपुर के लिए निकलीं, तो उन पर फूलों की वर्षा की गई। उनके पीछे सैकड़ों की संख्या में कार और बाइक चल रही थी। जबकि लोग सड़कों के किनारे खड़े होकर उन्हें बधाई दे रहे थे। मेरठ पहुंचने के बाद अन्नु का जोरदार स्वागत किया गया।