अकल्पनीय... 20 लाख की ज्वैलरी भी नहीं कर सकी नीयत खराब

अकल्पनीय... 20 लाख की ज्वैलरी भी नहीं कर सकी नीयत खराब

चेन्नई। दुनिया में सच्चाई व ईमानदारी आज भी जिंदा है। भले ही कलियुग अपने चरम पर पहुंच गया हो, लेकिन ऐसे लोग आज भी जिंदा है, जो ईमानदारी के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ऐसी ही ईमानदारी की मिसाल चेन्नई के एक ऑटो ड्राईवर ने पेश की है। उसकी इस ईमानदारी व पुरूषार्थ को देखते हुए उसे सम्मानित भी किया गया है।


जिस ईमानदारी की बात हो रही है, उसका परिचय चेन्नई निवासी ऑटो ड्राईवर श्रवण कुमार ने दिया है। मामला कुछ इस तरह से कि एक बिजनेसमैन शादी समारोह में शामिल होने के बाद ऑटो में बैठकर अपने घर पहुंचा। रात्रि में देर होने के कारण उसकी पत्नी का ज्वैलरी से भरा बैग ऑटो में ही रह गया। बिजनेसमैन व उसका परिवार ऑटो से उतरकर अपने घर चले गये और ऑटो चालक श्रवण कुमार भी वहां से चला गया। अगले दिन जब वह अपने ऑटो की सफाई कर रहा था, तो उसने देखा कि उसके ऑटो में एक बैग रखा हुआ है, जिसमें लगभग 20 लाख रुपये की ज्वैलरी थी। उसने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी और उक्त बैग को पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने मामले की तफ्तीश की, तो बिजनेसमैन का पता चल गया और पुलिस ने उक्त बैग को असली मालिक को सौंप दिया। ऑटो चालक श्रवण कुमार की ईमानदारी की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। उसकी ईमानदारी के लिए उसे चेन्नई पुलिस ने सम्मानित भी किया गया है।




Next Story
epmty
epmty
Top