समान नागरिक संहिता ही क्यों नशाबंदी भी लागू हो: नीतीश

समान नागरिक संहिता ही क्यों नशाबंदी भी लागू हो: नीतीश
  • whatsapp
  • Telegram

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि संविधान के अनुच्छेदों का हवाला देकर सिर्फ समान नागरिक संहिता ही क्यों पूरे देश में नशाबंदी को भी लागू किया जाना चाहिए।

नीतीश कुमार से सोमवार को 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम के बाद जब पत्रकारों ने समान नागरिक संहिता के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय की टिप्पणियों को लेकर सवाल किया तब उन्होंने कहा, "कॉमन सिविल कोड किस नंबर पर है। अनुच्छेद 44 की बात हो रही है न, जरा 47 भी देख लीजिए। बिहार में तो हम लोगों ने नशाबंदी लागू कर दी है।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉमन सिविल कोड पर उन्हें कुछ नहीं कहना है। संविधान का एक हिस्सा है, जिसमें कहा गया है कि इन सब चीजों पर ध्यान देना है इसलिए जब एक को लागू करने की बात होती है तो सब पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब कॉमन सिविल कोड की बात हो रही है तो पूरे देश में शराबबंदी भी तो होनी चाहिए।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top