अंडरवियर गैंग का घरों पर धावा- लाखों के सोने के साथ केले भी ले गए

नासिक। कच्छा बनियान पहन कर पहुंचे बदमाशों ने कई घरों एवं कॉलेज को निशाना बनाते हुए वहां से सोने चांदी के जेवरातों के अलावा कीमती सामान चोरी कर लिया। कॉलेज में घुसे अंडरवियर गैंग के बदमाश के लिए भी चुरा कर ले गए हैं। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मिली है।
महाराष्ट्र के नासिक जनपद के मालेगांव में कच्छा बनियान पहनकर पहुंचे बदमाशों ने चोरी का तांडव मचाते हुए कई घर एवं कॉलेज पर धावा बोल दिया। पीड़ितों का आरोप है कि कच्छा बनियान धारी गिरोह के बदमाश एक घर से ₹5 लाख का सोना और काॅलेज से केले चुरा कर ले गए हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घर और कॉलेज में घुसे बदमाश वहां पर इत्मीनान से घूम रहे हैं। इस दौरान कच्छा बनियान पहनकर घुसा एक बदमाश दरवाजा खोलते हुए भी दिखाई दे रहा है। अंडरवियर गिरोह के बदमाशों ने घर के भीतर और कॉलेज में घुसकर तकरीबन 70 ग्राम सोना जिसकी कीमत ₹500000 होना बताई जा रही है, के अलावा कॉलेज से केले चुराए हैं। मंगलवार को चोरी की इस बड़ी वारदात का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में दहशत पसर गई है।