बेकाबू ट्रक घर में घुसा-मकान में सो रहे बुजुर्गों को कुचला- मौके पर मौत

बेकाबू ट्रक घर में घुसा-मकान में सो रहे बुजुर्गों को कुचला- मौके पर मौत

बिजनौर। सड़क पर फर्राटा भरता हुआ दौड़ रहा ट्रक बेकाबू होने के बाद सड़क किनारे स्थित मकान में घुस गया और वहां पर सो रहे बुजुर्गों को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में बिजनौर-मुरादाबाद हाईवे पर हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरता हुआ दौड़ रहा ट्रक शनिवार की देर रात बेकाबू होने के बाद रॉन्ग साइड में जाकर बिजली के खंभे को तोड़ता हुआ हाईवे किनारे स्थित मकान में जाकर घुस गया।

ट्रक ने मकान की बैठक में सो रहे इंद्र सिंह को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर भी मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आकर पशु शाला में स्थित छुट्टन सिंह का बाथरूम भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

हादसा होते ही मौके पर अनेक ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक चालक को यह भी नहीं पता चला कि वह गलत दिशा में कैसे चला गया है? बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top