बेकाबू ट्रक मकान में घुसा- टक्कर से छज्जा गिरा- एक की मौत- दूसरा..

बेकाबू ट्रक मकान में घुसा- टक्कर से छज्जा गिरा- एक की मौत- दूसरा..

मेरठ। बेकाबू हुआ बजरी से भरा ट्रक मकान के भीतर घुस गया। टक्कर से मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया। इस हादसे में 65 साल के अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मरणासन्न हुए एक अन्य ग्रामीण एवं बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार की सवेरे जनपद मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव मदारपुरा में परचून और कॉस्मेटिक की दुकान करने वाला विक्की अपनी परचून की दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान वहां से होता हुआ गुजर रहा बजरी से भरा ट्रक बेकाबू होने के बाद उसकी कॉस्मेटिक शॉप वाले मकान में घुस गया। ट्रक की टक्कर से मकान का छज्जा और लेंटर भरभराकर गिर गया। इस दौरान घटना स्थल से होकर गुजर रहा 65 वर्षीय ग्रामीण रघुराज सिंह इसकी चपेट में आ गया।

संकरी गली से ट्रक के निकलते समय दुकान के पास बचकर खड़े रघुराज के ऊपर छज्जे का मलबा गिर गया, जिससे वह उसके नीचे दब गया। जब तक मौके पर इकट्ठा हुए लोग रघुराज को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जा पात उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ग्रामीणों ने मलबे से निकाले गए अमरपाल एवं एक बच्चे को मरणासन्न हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए।

हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने रघुराज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top