पेड़ से टकराकर सड़क किनारे पलटी बेकाबू सफारी- चार लोगों की मौत

पेड़ से टकराकर सड़क किनारे पलटी बेकाबू सफारी- चार लोगों की मौत

बलिया। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही सफारी बेकाबू होने के बाद सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल हुआ एक व्यक्ति अस्पताल में जिंदगी अपने के लिए मौत से जंग लड़ रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की परिजनों को जानकारी देने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के रहने वाले 30 वर्षीय रितेश कुमार गोड निवासी तीखा, 36 वर्षीय कमलेश यादव, 30 वर्षीय राजू यादव निवासी बडवालिया चितबड़ागांव, 40 वर्षीय सत्येंद्र यादव निवासी सीरिया मठ थाना बडेसर गाजीपुर तथा 28 वर्षीय छटठू यादव गाड़ी में सवार होकर किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सफारी गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे।

बुधवार की देर रात एन एच 31 स्थित ढाबे के पास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य स्थल के नजदीक तेज रफ्तार सफारी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर सड़क के नीचे पलट गई। इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 वर्षीय छटठू यादव को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के संबंध में परिजनों को जानकारी देते हुए चार लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया है कि पेड़ से टकराने के बाद तेज रफ्तार सफारी सड़क किनारे जाकर पलट गई थी, जिससे इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और घायल हुए 28 वर्ष से व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

epmty
epmty
Top