नीलगाय की टक्कर से अनियंत्रित PRV गड्ढे में गिरी- चालक समेत तीन.....

कानपुर देहात। एक मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर जा रही डायल 112 की पीआरवी अचानक सामने आई नील गाय की टक्कर से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी तकरीबन 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पीआरवी चालक समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।
सोमवार को कानपुर देहात जनपद के रुरा थाना क्षेत्र की पीआरवी एक सूचना पर सिमरामऊ- भौंरा मार्ग पर जा रही थी। इसी दौरान अचानक सामने आई नील गाय की टक्कर से पीआरवी अनियंत्रित हो गई और परिणाम स्वरुप वह सड़क किनारे बनी तकरीबन 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पीआरवी के साथ गड्ढे में गिरे जवानों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया।
इस हादसे में घायल हुए पीआरवी चालक राघवेंद्र यादव, सिपाही अवनीश कुमार एवं सौरभ का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है। इस हादसे के बाद क्रेन बुलवाकर गड्ढे में गिरी पीआरवी को बाहर निकलवाया गया है।