बेकाबू डंपर का कहर-3 बच्चों के साथ मजदूर को कुचला- भागते समय पलटा

बेकाबू डंपर का कहर-3 बच्चों के साथ मजदूर को कुचला- भागते समय पलटा

प्रयागराज। बालू लदे डंपर ने रेलवे के निर्माणाधीन पावर हाउस परिसर में अपना कहर बरपाते हुए मजदूर और उसके तीन बच्चों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। हादसे के बाद भाग रहा डंपर एक गड्ढे में फंसने के बाद पलट गया। हादसा होते मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े लोग डंपर की चपेट में आकर घायल हुए लोगों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पलटे डंपर को अपने कब्जे में लेने के साथ ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है।

बुधवार की तड़के शंकरगढ़ का रहने वाला 40 वर्षीय मजदूर छोटेलाल अपने 13 वर्षीय बेटे सागर, 12 वर्षीय बेटी शबनम और 10 वर्षीय संगम के साथ लेप्रोसी चौराहे के पास अंडर पास की बराबर में बन रहे रेलवे के पावर हाउस परिसर में सो रहा था।

बुधवार की तड़के तकरीबन 4:00 बजे बालू लदा डंपर परिसर के अंदर पहुंचा था, लेकिन अंधेरा होने की वजह से बालू लदे डंपर ने परिसर में सो रहे छोटे लाल और उसके तीन बच्चों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। हादसा होते ही परिसर के अन्य मजदूरों में कोहराम मच गया।

आनन फानन में डंपर चालक अपनी गाड़ी को लेकर मौके से भागने लगा, लेकिन हड़बड़ी में गड्ढे में फंसकर डंपर पलट गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल हुए मजदूर और उसके बच्चों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

नैनी थाना प्रभारी वैभव सिंह ने बताया है कि डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए हादसे में मरे लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top