डिवाइडर से टकराकर पलटी अनियंत्रित बस-यात्रियों में चीख-पुकार

गाजियाबाद। यात्रियों को लेकर तेजी के साथ जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद वह सड़क पर पलट गई। जिससे यात्रियों में बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बस के भीतर फंसी सवारियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया।
मसूरी थाना क्षेत्र के डासना कस्बा स्थित पुराने टोल टैक्स के पास गाजियाबाद से चलकर जनपद हापुड़ के पिलखुवा जा रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर पलटा खा गई। बस के पलटते ही भीतर बैठी सवारियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर-शराबे की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए पलटी हुई बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में लग गए। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और नागरिकों द्वारा बस के भीतर से निकाले गए यात्रियों में से घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया। बीच सड़क पर बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। बाद में पुलिस ने क्रेन की सहायता से पलटी हुई बस को सीधा कराते हुए सड़क किनारे खड़ा कराया और यातायात को सामान्य किया।
