बेकाबू हुए हाथी का परिवार पर हमला- पैरो तले कुचलकर चार उतारे मौत....

रायपुर। बेकाबू हुए हाथी ने चार लोगों को पैरों तले कुचलकर मौत की नींद सुला दिया है। मरने वालों में एक बच्चे समेत परिवार के तीन लोग शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
छत्तीसगढ़ के जशपुर जनपद में दंतेल हाथी द्वारा अंजाम दी गई दिल दहलाने वाली घटना में चार लोगों को पैरों तले कुचलकर मार डाला है। यह घटना उस समय हुई जब जशपुर जनपद के बगीचा नगर पंचायत के गम्हरिया गांव में रहने वाले लोग नींद का आनंद ले रहे थे।
रात के अंधेरे में जंगल में निकलकर पहुंचे दंतेल हाथी ने आधी रात के बाद घर में सो रहे बाप, बेटी और चाचा को अपनी सूंड से उठाकर जमीन पर पटक पटक कर मार डाला। इस दौरान हुए शोर शराबे की आवाज को सुनकर घर से बाहर निकल कर आए युवक पर भी हाथी ने हमला बोल दिया और उसे भी पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया।
चारों मृतकों की पहचान 35 वर्षीय रामकेश्वर सोनी, 9 वर्षीय बेटी रविता सोनी, 25 वर्षीय चाचा अजय सोनी तथा 28 वर्षीय पड़ोसी अश्विन के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।