कुत्ते की टक्कर से बेकाबू पुलिस की गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कारो से भिडी

कुत्ते की टक्कर से बेकाबू पुलिस की गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कारो से भिडी

लखनऊ। कुत्ते से टकराने के बाद बेकाबू हुई पुलिस की सूमो गाड़ी कई राहगीरों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी कारों से जाकर भिड़ गई। इस हादसे में आठ राहगिरो के अलावा आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने जख्मी हुए सभी लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रमुख सचिव, डीजीपी और पुलिस कमिश्नर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

राजधानी लखनऊ के अर्जुनगंज स्थित मरीमाता मंदिर के पास शनिवार की देर शाम हुए हादसे में पुलिस की सूमो गाड़ी एक कुत्ते से टकराने के बाद बेकाबू होते हुए राहगीरों को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड़ी कारों से जाकर भिड़ गई।

मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस की एंटी डेमो टाटा सूमो शनिवार की देर शाम एयरपोर्ट से वापस लौट रही थी। पुलिस की सूमो के आगे अहिमामऊ और मरी माता के मंदिर के बीच अचानक से कुत्ता आ गया। जिससे अनियंत्रित हुई सूमो कई राहगिरो को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से जाकर टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में आठ राहगीरों के अलावा 6 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची कैंट एवं सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की सहायता से सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से इलाज के लिए सभी को केजीएमयू एवं राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद राज्य के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार और पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी हासिल की।

Next Story
epmty
epmty
Top