बेकाबू कार ने नीचे फंसे दो युवकों के मीलों घसीटकर उड़ाये चीथड़े
आगरा। धौलपुर-भरतपुर एनएच-123 पर गलत दिशा से फर्राटा भरते हुए आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार युवक कार में फंस गए। कार चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय मौके से भागने के प्रयास में दोनों युवकों को मीलों तक सड़क पर घसीटा। जिससे दोनों युवकों के शवों के चीथड़े उड़ गए। इस नजारे को देख रहे लोगों के कलेजे कांप उठे।
आगरा के धौलपुर भरतपुर एनएच 123 पर बीती रात सिद्ध बाबा मंदिर के पास सड़क पर चंदसौरा धौलपुर की ओर से गलत दिशा में दौड़ती हुई आ रही सफेद रंग की ब्रेजा कार ने सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों युवक बाइक समेत कार में फंस गए। लेकिन चालक ने कार रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़ाकर मौके से भागना शुरू कर दिया। कार के साथ सड़क पर घिसटते आ रहे दोनों युवकों की मौत हो गई और उनके शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए। इस नजारे को राहगीरों ने जब देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए।
आगे जाने के बाद निर्जन स्थान पर चालक ने गाड़ी रोक कर कार में फंसे दोनों युवक बाहर निकाले और मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत विक्षत हुए दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। युवकों की पहचान कस्बा सैंपऊ के रहने वाले 22 वर्षीय पवन पुत्र नत्थू लाल तथा 27 वर्षीय विजेंद्र पुत्र श्रीपाल के रूप में हुई है।