राजबाहे में गिरी बेकाबू हुई कार-मचा कोहराम, कई गंभीर
मेरठ। पौडी हाईवे पर गांव के समीप स्थित मोड़ पर तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हुई कार राजबाहे के भीतर जा गिरी। जिससे कार में सवार पति पत्नी समेत कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। हादसे को देखकर दौड़े ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए कार के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मेरठ जनपद के मवाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हीरालाल निवासी सचिन अपनी पत्नी एवं दो बेटी परी व पूर्वी तथा पुत्र मनु, बहन ईशा एवं कविता तथा माता राकेश के साथ मेरठ-पौडी हाईवे पर स्थित गणेशपुर मंडप में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। जब वह शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहा था तो रानी नगला गांव के पास तीव्र मोड़ पर स्थित राजबाहे पर पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार को बचाने के चक्कर में सचिन अपनी कार के ऊपर से अपना संतुलन खो बैठा। परिणाम स्वरूप अनियंत्रित हुई कार राजबाहे के भीतर जा गिरी। हादसे को देखकर दौड़े ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस की सहायता से घायल हुए लोगों को सीएचसी पर भिजवाया। जहां से गंभीर हालत के चलते सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि लगभग 2 माह से बंद नहर एवं राजबाहों में सिंचाई विभाग द्वारा दो दिन पहले ही पानी छोड़ा गया था। जबकि इससे पहले नहर एवं एवं राजबाहे सूखे पड़े हुए थे।