भांजे के ब्याह में मेहरबान हुए मामा ने भरा एक करोड़ 31 लाख का भात

नागौर। इकलौते भांजे के ब्याह में मामा ने खजाने का मुंह खोलते हुए 21 लाख रूपए नकद, 28 तोला सोना, 75 लाख रुपए का प्लाट, 15 लाख रुपए की कार और अन्य सामान भात में देकर लोगों को चौंका दिया है।
जनपद नागौर से तकरीबन 55 किलोमीटर दूर खिमसर के धारणावास गांव में अपनी बहन मंजू के घर पहुंचे चटालिया गांव के रहने वाले किसान हनुमान राम सियाग ने अपनी बहन मंजू देवी के बेटे जितेंद्र की शादी में बहन को गोटेदार चुनरी ओढ़ाकर तकरीबन एक करोड़ 31 लाख रुपए का भात भरा है। पूजा के साथ शादी करके अपना घर बसाने जा रहा जितेंद्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है और उसकी मामी प्रियंका कजनाऊ गांव पंचायत की सरपंच है।
भात देने के लिए मामा कार, जीप और बसों में 600 लोगों का काफिला लेकर धारणावास गांव में पहुंचा था। इस भारी भरकम भात को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर धारणावास गांव में पहुंचे थे। भांजे के भात में एक करोड़ 31 लाख रुपए खर्च करने वाले मामा ने 21 लाख रुपए कैश, 28 तोला सोना, 75 लाख रुपए का एक प्लाट, 15 लाख रुपए की कार और अन्य सामान दिया है।