नाराज हुआ फूफा फूलकर हुआ कुप्पा- गाडी की टक्कर मार मौके से भागा

नाराज हुआ फूफा फूलकर हुआ कुप्पा- गाडी की टक्कर मार मौके से भागा

बदायूं। साले की बेटी की शादी में पहुंचा फूफा बारातियों की आपसी कहासुनी से नाराज होकर अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गया। गाड़ी के सामने खड़े होकर जब रिश्तेदार उसे मनाने लगे तो वह अपनी अहमियत दिखाते हुए गाड़ी की टक्कर मारते हुए वहां से भाग गया। टक्कर की चपेट में आकर तकरीबन दर्जनभर लोग घायल हो गए। जिनमें से एक को जिला चिकित्सालय रेफर करना पड़ा है। घटना के संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।

दरअसल जनपद बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली लड़की की बारात शुक्रवार की देर रात बरेली के विशारतगंज से आई थी। बारात में आए लोगों की किसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई। इससे नाराज हुआ फूफा अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गया। जिससे मौके पर हंगामा शुरू हो गया। नाराज होकर गाड़ी में बैठे फूफा को जब परिवार के लोग समझने लगे तो उसने अपनी गाड़ी स्टार्ट कर ली।

फूफा को रोकने के लिए जब रिश्तेदार उसकी गाड़ी के आगे खड़े हो गए तो उसने सबकी मिन्नतों को दरकिनार करते हुए अपनी गाड़ी को आगे बढ़ते हुए वहां से भागना शुरू कर दिया। गाड़ी की चपेट में आकर तकरीबन दर्जनभर लोग घायल हो गए। लेकिन गुस्से में फूलकर कुप्पा हुए फूफा ने गाड़ी नहीं रोकी और वह वहां से भाग निकला।

इस हादसे से मौके पर अफरा तफरी मच गई‌ आनन फानन में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक व्यक्ति को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया है कि इस मामले में घायल हुए आकाश के पिता महेश की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर मामले की जांच करते हुए लड़की पक्ष का बयान दर्ज कर कार दौड़ने वाले आरोपी का पता लगाया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top