बेलगाम ट्रैक्टर ने बालक को कुचला- सड़क पर रखा शव, लगाया जाम

बेलगाम ट्रैक्टर ने बालक को कुचला- सड़क पर रखा शव, लगाया जाम

आगरा। घर के बाहर खेल रहे बालक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने अपनी चपेट में लेकर इतनी बुरी तरह से कुचल दिया कि उसके सिर के ऊपर से ट्राली का पहिया गुजर गया। जिससे बालक की मौके पर मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर मौके से भाग गया। घटना से गुस्साए लोगों ने बालक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बृहस्पतिवार को जनपद आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के गांव अजीजपुर निवासी संजू वाल्मीकि का 4 साल का बेटा लव दोपहर के समय जब घर के बाहर खेल रहा था तो खेलते खेलते घर से थोड़ी दूर निकल गए बालक को तेज रफ्तार के साथ आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने अपनी चपेट में ले लिया। सड़क पर गिरे बालक के ऊपर से तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ट्रॉली का पहिया गुजर गया, जिससे कुछ देर तडपने के बाद बालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर मौके से भाग निकला।

हादसा होते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ लग गई। इसी बीच बालक के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और बालक की मौत से गुस्साए लोगों ने बच्चे के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। यातायात अवरुद्ध हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर मलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम लगा रहे लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास शुरू किए। लोगों का कहना है कि जब तक ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक जाम नहीं खोला जाएगा। पुलिस की एक टीम ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया है कि मामले में तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top