उमेश पाल शूटआउट- यूपी में हो रही थी खोज- शूटर ने बिहार में किया सरेंडर!
प्रयागराज। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल शूटआउट के जिस वांछित शूटर को उत्तर प्रदेश पुलिस एसटीएफ और पुलिस की अन्य एजेंसियां यूपी में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए तलाश रही थी, उस शूटर के बिहार के सासाराम में सरेंडर करने की चर्चाएं चल रही है। हालांकि अभी तक किसी भी अफसर ने अरमान के बिहार के सासाराम में सरेंडर करने की पुष्टि नहीं की है। प्रयागराज में हुए उमेश पाल शूटआउट मामले में वांछित शूटर अरमान ने बिहार के सासाराम जनपद की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है! बृहस्पतिवार की देर रात से उसके सासाराम में सरेंडर करने की चर्चाएं चल रही है।
हालांकि शुक्रवार तक किसी अफसर ने इस बात की पुष्टि नहीं की है की शूटर अरमान सासाराम में सरेंडर कर दिया है। उमेश पाल की हत्या के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए शूटरों की पहचान में अरमान का नाम भी सामने आया था। मूल रूप से सासाराम के बिहार का रहने वाला अरमान प्रयागराज के सिविल लाइन में रहकर काम करता था।
वह अतीक के गुर्गे आशिक उर्फ मल्ली के संपर्क में आया था, उसी के माध्यम से अतीक गिरोह में अरमान की एंट्री हुई थी। घटना के बाद से ही पुलिस अरमान की खोजबीन करने में लगी हुई थी। शुक्रवार को चर्चाएं फैल रही है कि अरमान ने बृहस्पतिवार को सासाराम के बिहार में किसी पुराने मामले में सरेंडर कर दिया है। हालांकि प्रयागराज के किसी भी अफसर ने अभी तक इस संबंध में कुछ भी जानकारी नहीं दी है।