उमेश पाल हत्याकांड- बिरयानी कारोबारी गिरफ्तार- इसी की कार शूटआउट..

उमेश पाल हत्याकांड- बिरयानी कारोबारी गिरफ्तार- इसी की कार शूटआउट..

प्रयागराज। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के शूटआउट मामले में बिरयानी कारोबारी के घर और रेस्टोरेंट पर एसटीएफ द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में कारोबारी और उसके परिवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उमेश पाल शूट आउट में बिरयानी कारोबारी की क्रेटा कार का ही इस्तेमाल किया गया था।

मंगलवार को उमेश पाल शूटआउट मामले की जांच कर रही यूपी एसटीएफ ने बिरयानी कारोबारी नफीस अहमद के घर और दुकान पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया है। चर्चित उमेश पाल शूटआउट मामले में बिरयानी कारोबारी नफीस अहमद का कनेक्शन एसटीएफ को सामने आया है। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी होना बताए जा रहे बिरियानी शॉप संचालक की भूमिका उमेश पाल शूटआउट मामले में संदिग्ध पाई गई है। वारदात में जिस क्रेटा कार का हमलावरों द्वारा इस्तेमाल किया गया था वह बिरियानी शॉप संचालक नफीस अहमद की ही थी। हालांकि नफीस अहमद ने कुछ महीने पहले ही इसे जीटीबी नगर इलाके की रहने वाली रुखसार नाम की महिला के हाथों बेचा जाना बताया है।

बिना नंबर की इस क्रेटा कार को पुलिस ने उमेश पाल शूटआउट के बाद लावारिस हालत में बरामद किया था। इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर पुलिस ने कार मालिका का पता लगाया, जिसमें जानकारी मिली कि यह कार सिविल लाइन इलाके में ईट ऑन नाम से बिरियानी शॉप चलाने वाले नफीस अहमद की है। अब इसी के आधार पर एसटीएफ की टीम ने नफीस के घर और रेस्टोरेंट पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि जिस महिला को नफीस द्वारा कार बेचा जाना बताई जा रही है वह महिला अभी तक फरार है। जानकारी मिल रही है कि माफिया सरगना अतीक अहमद की जमीन पर पहले नफीस अहमद की बिरयानी की दुकान चलती थी। तकरीबन 1 साल पहले नफीस अहमद की अवैध दुकान पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला दिया गया था। सीएए और एनआरसी के खिलाफ चले आंदोलन के दौरान धरने पर बैठी महिलाओं को नफीस अहमद ने बिरयानी बाटी थी और इस मामले को लेकर नफीस सुर्खियों में भी आ गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top