4 साल से जेल में बंद दिल्ली दंगों में साजिश के आरोपी उमर खालिद को....

4 साल से जेल में बंद दिल्ली दंगों में साजिश के आरोपी उमर खालिद को....

नई दिल्ली। पिछले तकरीबन 4 साल से जेल में बंद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र रहे उमर खालिद को राजधानी की अदालत द्वारा अंतिम जमानत दे दी गई है।

बुधवार को पिछले 4 साल से राजधानी दिल्ली में दंगों की साजिश रचने के आरोपों के अंतर्गत जेल में बंद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर खालिद को राजधानी दिल्ली की अदालत की ओर से बड़ी राहत दी गई है।

दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने वर्ष 2020 के दिल्ली दंगों में बड़ी साजिश रचने के आरोपी उमर खालिद को परिवार में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए 7 दिनों की अंतिम जमानत दे दी है।

खालिद ने अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल कर 10 दिन की अंतिम जमानत मांगी थी।

जिसके बाद बुधवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर वाजपेई ने उमर खालिद को 28 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक के लिए 7 दिनों की अंतिम जमानत दे दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top