सांसद इमरान मसूद को उलेमाओं ने दिया इस्लाम विरोधी करार

सहारनपुर। बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत के महापर्व होली के मौके पर रंग खेल कर कांग्रेस सांसद बुरी तरह से आफत में फंस गए हैं। उनके होली खेलने को बड़ा गुनाह बताते हुए उलेमाओं ने कहा है कि इस्लाम में इस तरह के कृत्य की छूट नहीं है, इसलिए इन्हें माफी नहीं मिलेगी।
शनिवार को देवबंदी उलेमाओं ने होली के मौके पर हिंदू कार्यकर्ताओं के साथ रंग एवं गुलाल उड़ाने वाले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को अपने लपेटे में ले लिया है, कांग्रेस सांसद के होली खेलने को उलेमाओं ने शरियत के खिलाफ बताते हुए कहा है कि सांसद ने बड़ा गुनाह किया है। इस्लाम में इस तरह के कृत्य करने को किसी भी तरह की छूट नहीं है।
दारुल उलूम के उलेमा कारी इसाक गोरा एवं मुफ्ती अरशद फारूकी ने कांग्रेस सांसद के होली खेलने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि मुसलमानों को शरीयत के हिसाब से ही चलना चाहिए और होली खेलकर इमरान मसूद ने शरीयत के खिलाफ काम किया है।
उन्होंने कहा है कि भाईचारा बनाने के और भी कई अन्य तरीके है, लेकिन हिंदुओं के साथ इस तरह से होली खेल कर सांसद के कार्य को इस्लाम कतई इजाजत नहीं देता है। उन्होंने एक बहुत बड़ा गुनाह किया है और इसके लिए कांग्रेस सांसद को माफ नहीं किया जा सकता है।
ऑनलाइन फतवा विभाग के मुखिया मुफ्ती अरशद फारूकी ने भी सांसद इमरान मसूद के इस कदम को इस्लाम विरोधी कार्य करार देते हुए कहा है कि इस्लाम सभी धर्म के सम्मान की बात करता है, लेकिन शरीयत के विरुद्ध जाकर किसी अन्य धर्म के अनुष्ठान में भाग लेना उचित नहीं है।