दरोगा भर्ती की परीक्षा को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े दो युवक- 24 घंटे..
जयपुर। वर्ष- 2021 में कराई गई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द किए जाने की डिमांड को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े दो युवक 24 घंटे बाद भी नीचे नहीं उतरे हैं, जिसे लेकर अधिकारियों की सांसे हलक में अटकी हुई है।
सोमवार को 35 वर्षीय लादूराम चौधरी और 34 वर्षीय विकास विधूड़ी के 24 घंटे से भी ज्यादा समय से हिम्मतनगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़े होने की वजह से अधिकारियों की सांस बुरी तरह से अटकी हुई है।
10 नवंबर रविवार की दोपहर तकरीबन 1:00 बजे पानी की टंकी पर चढ़कर अपना आंदोलन करने वाले दोनों व्यक्तियों की डिमांड है कि वर्ष 2021 में आयोजित कराई गई सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द किया जाए। इसके अलावा कई अन्य बैनर एवं पोस्ट भी दोनों अभ्यर्थी लिए हुए हैं, जिन पर भजन लाल सरकार से छात्रों का आह्वान, सब इंस्पेक्टर भर्ती रद्द करो, लीपा पोती बंद करो आदि लिखे हुए हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही सिविल डिफेंस और पुलिस की टीम में मौके पर पहुंच गई थी, जिन्होंने दोनों से बात की, लेकिन उन्होंने डिमांड पूरी होने तक नीचे उतरने से इनकार कर दिया है।
पानी की टंकी पर चढ़े दोनों युवकों की डिमांड है कि हमारे कुछ साथियों की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कराई जाए। इसके बाद मुख्यमंत्री भर्ती परीक्षा रद्द करने की घोषणा करें। उसके बाद ही वह पानी की टंकी से नीचे उतरेंगे।