बाहर खेल रहे बच्चे को दो बुर्का पहनी महिलाओं ने उठाया- CCTV में हुई कैद

ग्रेटर नोएडा। घर के बाहर खेल रहे बच्चे को दो बुर्काधारी महिलाएं ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने बच्चे को बरामद करने के लिये जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर बच्चे के परिजन दहशत में हैं।
गुरूवार दोपहर को ग्रेटर नोएडा के जेवर कसब्े के मोहल्ला चौथाईया पट्टी में मुस्तकीम नामक व्यक्ति का तीन साल का बेटा हमजा घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। अचानक बच्चे के लापता होने से साथ खेल रहे बच्चों ने उसके परिवार को सूचना दी, जिसके बाद परिजनों ने बच्चे की तलाश की लेकिन कोई पता न चल सका। इसके बाद उन्होनंे जेवर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें दो बुर्काधारी महिलाएं बच्चे को गोद में ले जाती हुई दिखाई दे रही है।
कोतवाल संजय कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है। क्षेत्र में अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी ख्ंागाला जा रहा है, जिससे महिलाओं की पहचान कर बच्चे को बरामद किया जा सके।