थाईलैंड से आई दो महिलाएं निकली नशा तस्कर- 27 करोड़ के नशीले....

नई दिल्ली। राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर थाईलैंड से उड़ान भर के आई फ्लाइट में सवार दो महिलाएं नशा तस्कर निकली है, जिनके कब्जे से 27 करोड़ की कीमत के नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।
राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जांच करने वाले कस्टम अधिकारियों ने थाईलैंड से चलकर आई दो महिलाओं को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दोनों महिलाएं फुकेट थाईलैंड से उड़ान भरने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुई फ्लाइट से निकलकर बाहर आई थी।
जांच के दौरान उनके चार ट्रॉली बैग में हरे रंग के नशीले पदार्थ के 54 पैकेट मिले हैं, जिनका वजन 27 किलो 8 ग्राम था। कस्टम विभाग के मुताबिक जब्त किए गए नशीले पदार्थ की कीमत तकरीबन 27 करोड रुपए है। फिलहाल गिरफ्तार की गई दोनों महिलाओं से गहन पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।