एक्सप्रेस वे पर दोपहिया चालकों की ली जा रही खबर- हजारों के कट रहे चालान

एक्सप्रेस वे पर दोपहिया चालकों की ली जा रही खबर- हजारों के कट रहे चालान

मेरठ। दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर दो पहिया वाहन चलाने वालों की खबर लेने के लिए उतरी यातायात पुलिस द्वारा दो पहिया गाड़ियों के चालान काटकर चालकों से ₹20-20000 वसूल किए गए हैं।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया है कि दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर दो पहिया गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया है, इसके बावजूद एक्सप्रेस वे पर दो पहिया वाहन दौड़ाने की शिकायतें मिल रही थी।

उन्होंने बताया है कि यातायात पुलिस द्वारा सोमवार से दो पहिया गाड़ियों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के अंतर्गत चेकिंग के लिए मौके पर चार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान एक्सप्रेस वे पर चलते मिले दो पहिया वाहनों के चालान किए गए हैं, जिनसे ₹20000 का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होंने बताया है कि पुलिस रोजाना दो पहिया वाहन चालकों का एक्सप्रेस वे पर चालान करेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top