खराब खड़े ट्रक से हुई टक्कर में दो ट्रकों में लगी आग- एक ड्राइवर....
बीकानेर। भारतमाला सड़क पर खराब हुए ट्रक की मरम्मत के दौरान सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रक ने बेकाबू होकर उसमें टक्कर मार दी। जोरदार आवाज के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस आग में एक ड्राइवर जिंदा जल गया, जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
बृहस्पतिवार को जामनगर अमृतसर एक्सप्रेस हाईवे से होता हुआ जा रहा ट्रक महाजन से आगे जयपुर के पास खराब हो गया ड्राइवर और खलासी को हाईवे पर ही खड़ा करके जिसमें उसकी मरम्मत करने में जुटे हुए थे तो उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। यह भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के साथ हुए जोरदार धमाके के बाद दोनों को ट्रकों में आग लग गई। एक ट्रक का ड्राइवर उसके भीतर ही फंसा रह गया और वह जिंदा की आग में जल गया।
हादसा होते ही दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इस खतरनाक हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आग एवं टक्कर से जख्मी हुए तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से तीनों को पीबीएम हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है।
पुलिस की सूचना पर पहुंचे फायर फाइटर ने एक्सप्रेस वे पर जल रहे दोनों ट्रकों में लगी आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू में किया। बाद में पुलिस ने ट्रक के भीतर से बरामद हुए जिंदा जले ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर जले दोनों ट्रक क्रेन की सहायता से हटवाकर एक्सप्रेस वे के यातायात को सुचारु किया है।