जम्मू कश्मीर में दो जगह हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर- दो जवान भी शहीद
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बारामुला एवं किश्तवाड़ में हुई अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकी ढ़ेर कर दिए गए हैं। इन मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी शहीद हुए हैं, घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सेना और सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर में होने वाली रैली से पहले सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच दो स्थानों पर चल रही मुठभेड़ में बारामुला में दो आतंकवादी मारे गए हैं। किश्तवाड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, घायल हुए तो जवानों को ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
किश्तवाड़ के चतरु बेल्ट के नैदघाम गांव में सेना के जवानों की आतंकवादियों के साथ यह मुठभेड़ शुक्रवार की अपराहन शुरू हुई थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान जब एनकाउंटर शुरू हुआ तो दो जवान शहीद हो गए, जिनकी पहचान नायक सूबेदार विपिन कुमार तथा सिपाही अरविंद सिंह के रूप में की गई है।
उधर बारामुला जनपद के क्रेरी के चक टापर इलाके में शुक्रवार की देर तकरीबन 11बजे शुरु हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मुकाबला कर रहे सेना के जवानों की गोलियों का निशाना बन गए हैं। आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हुई है। लेकिन गोलीबारी लगातार चल रही है। किश्तवाड़ में भी सेना और पुलिस सर्च ऑपरेशन चलाते हुए आतंकियों की तलाश कर रही है।