सेल्फी के चक्कर में चली गई दो किशोरों की जान- दो को लोगों ने बचाया

सेल्फी के चक्कर में चली गई दो किशोरों की जान- दो को लोगों ने बचाया

कोटा। नहाते समय पैर फिसलने से नहर में गिरे दोस्त को बचाने के लिए एक-एक करके तीन दोस्त भी नहर के भीतर कूद गए। डूबते हुए चिल्ला रहे किशोरों को देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने दो किशोर को तो बचा लिया, लेकिन दो किशोरों की पानी में डूबने से मौत हो गई है।

रविवार को बूंदी जनपद के केशोराय पाटन इलाके से होकर गुजर रही सीता नहर पर चार किशोर नहाने के लिए गए थे। 13 वर्षीय सिद्धम, 14 वर्षीय यथार्थ, 14 वर्ष से पियूष तथा 13 वर्षीय आदित्य जब सीता नहर के किनारे खड़े होकर रोचक सेल्फी ले रहे थे तो इसी दौरान आदित्य का पैर फिसल गया और वह नहर के भीतर जा गिरा।

जब वह डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए एक-एक करके तीनों किशोर भी नहर में डूब गए। जब वह भी पानी में डूबने लगे तो उनकी गुहार पर वहां से होकर गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंचे और उन्होंने पानी में कूद कर यथार्थ तथा सिद्धम को बाहर निकाल लिया।

लेकिन आदित्य एवं पियूष काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल सके। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने दो अन्य किशोरों के शव घटना स्थल से तकरीबन 50 मीटर दूर बरामद कर लिए हैं।

थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया है कि बच्चे कोटा के बूंदी से घूमने के लिए यहां पर आए थे। जानकारी मिल रही है कि सेल्फी लेते समय एक किशोर का पैर फिसल गया था। उसे बचाने के लिए बाकी अन्य तीन किशोर भी कूद गए थे। जिससे दो किशोर की मौत हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top