मालगाड़ी के दो टैंकर हुए बेपटरी- डीजल लूटने को मची होड- हादसे से....
रतलाम। देश में एक बार फिर से हुए रेल हादसे के अंतर्गत डीजल से भरी मालगाड़ी के दो टैंकर बेपटरी हो गए हैं। इस दौरान एक टैंकर तो पलट गया, जिससे रात भर डीजल रिसता रहा। सवेरे के समय लोगों में डीजल की इस कदर लूट मची कि वह बाल्टियों एवं केन में डीजल को भरकर मौके से कूच कर गए।
रतलाम में डीजल से भरी मालगाड़ी के दो टैंकर डिरेल हो जाने की वजह से रेल दुर्घटनाओं में एक और हादसा शामिल हो गया है। बृहस्पतिवार की देर रात लगभग 2:00 बजे दो टैंकर के डिरेल होने के बाद एक टैंकर जमीन पर पलट गया।
घटना रतलाम रेलवे स्टेशन से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर मुंबई- दिल्ली रेल मार्ग के अप ट्रैक पर हुई है। सवेरे के समय जब आसपास के लोगों को पलटे टैंकर से डीजल निकलने की जानकारी मिली तो उनमें डीजल लूटने की होड मच गई, जिसके चलते लोग मौके पर खाली केन और बाल्टियां लेकर पहुंचने लगे। इन्हें भरने के बाद लोग मौके से कूच कर गए।
हादसा होने की वजह से दिल्ली मुंबई डाउन लाइन बुरी तरह से प्रभावित हुई, जिसके चलते रतलाम के आसपास के स्टेशनों पर रेल गाड़ियों को रोका गया।
बाद में अपलाइन से मुंबई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य रेल गाड़ियों को निकाला गया। हादसे के कारणों की रेल विभाग द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।