भाई को दो चप्पल और बहन के दो थप्पड़- फिर भी नहीं उतरा कर्जा
संभल। उधार लिए गए 5000 रुपए की अदायगी के मामले को लेकर हुए विवाद का निपटारा कराने के लिए बैठी पंचायत में तुरत फुरत में मामला निपटा दिया पंचायत के फैसले के मुताबिक भाई को दो चप्पल मारी गई और बहन के गाल पर भी दो तमाचा रसीद किए गए। इसके बाद व्यास समेत साढ़े पांच हजार रुपए लिए गए। मामला पुलिस तक पहुंच गया था लेकिन पुलिस अब गब्बर सिंह के अंदाज में कह रही है कि हमको कुछ नहीं पता।
दरअसल जनपद के केला देवी थाना क्षेत्र के गांव सिंहावली निवासी एक व्यक्ति ने तकरीबन डेढ़ माह पहले गांव की ही रहने वाली एक महिला से 5 हजार रुपए की धनराशि बतौर उधार ली थी। मंगलवार को महिला जब दिए गए उधार के रुपए वापस लेने के लिए लेनदार के घर पहुंची तो इस दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। महिला ने मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। उधर दूसरे पक्ष की ओर से महिला के खिलाफ भी थाने में तहरीर दी तहरीर दी गई।
पुलिस ने बुधवार की दोपहर उधार के रुपए नहीं देने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया और थाने ले जाकर बैठा लिया। बताया जा रहा है कि शाम के समय उसे छोड़ दिया गया। बृहस्पतिवार को एक बार फिर से महिला और लेनदार व्यक्ति को थाने बुलाया गया, लेकिन महिला इस मामले में समझौते को लेकर तैयार नहीं हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों को उनके घर भेज दिया था।
इस मामले में पूर्व ग्राम प्रधान में गांव में ही एक व्यक्ति के घर इस विवाद के निपटारे के लिए पंचायत आयोजित कराई जिसमें पंचों ने निर्धारित किया कि रुपए ब्याज समेत दिए जाएंगे, साथ ही महिला व्यक्ति को दो चप्पल और उसकी बहन को दो थप्पड़ मारेगी। पंचायत ने इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी। इसके बाद उधार लिए गए 5000 रुपए ब्याज समेत साढे पांच हजार रुपए करके महिला को वापस लौटाए गए। महिला ने पंचायत के फैसले के मुताबिक पहले तो व्यक्ति को दो चप्पल मारी और उसके बाद उसकी बहन के गाल पर दो तमाचे रसीद किए। थाना प्रभारी ने अब इस मामले में जानकारी होने से इनकार किया है।