ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत, एक घायल

ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत, एक घायल

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मैहर थाना क्षेत्र के दसईंपुर गांव के निकट कल एक मोटर साइकिल विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गयी। हादसे में मोटर साइकिल पर सवार महिला त्रिलोचन बुनकर (32) और उसकी 12 वर्षीय लड़की राधा बुनकर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पीड़ित महिला का पति रामदास बुनकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मैहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top