उपद्रवियों द्वारा फेंके गए पेट्रोल बम की चपेट में आकर दो लोग घायल

उपद्रवियों द्वारा फेंके गए पेट्रोल बम की चपेट में आकर दो लोग घायल

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जनपद में उपद्रवियों द्वारा फेंके गए पेट्रोल बम की चपेट में आकर दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को उपद्रवियों द्वारा अंजाम दी गई पेट्रोल बम फेंकने की वारदात की चपेट में आकर दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। उपद्रवियों द्वारा पश्चिम बंगाल के नॉर्थ- 24 परगना जनपद के कंचरपुर में सुबोध राय सरानी इलाके में पेट्रोल पंप फेंका गया था।

पेट्रोल बम के फटते ही आग का एक गोला सा बना, जिसकी चपेट में आकर दो लोग झुलस गए हैं। पेट्रोल बम फ़ेंके जाने की घटना से मौके पर अफरा तफरी के हालात पैदा हो गए।

दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग इस हादसे में घायल हुए दोनों लोगों को उठाकर तत्काल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को भर्ती कर उनका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top