सड़क दुघर्टना में दो लोगों की हुई मौत- इतने लोग हुए घायल

सड़क दुघर्टना में दो लोगों की हुई मौत- इतने लोग हुए घायल

छपरा। बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने सोमवार को यहां बताया कि थाना को सूचना प्राप्त हुई कि दुधैला मोड़ सोनपुर बाईपास के पास कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी है जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनपुर में भर्ती करवाय गया जहां चिकित्सक के द्वारा बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

डॉ. आशीष ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। घटना के सभी बिन्दुओं पर जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top