ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल

ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल

छपरा। बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में ट्रक और कार के बीच हुयी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, तथा तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि मुख्य मार्ग पर छपरा के तरफ़ से आ रही एक कार को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ादेह गांव निवासी कौशल कुमार तथा एक अन्य की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top