ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की हुई मौत- मचा कोहराम
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार देर रात एक ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यह दुर्घटना पंबे निहामा में हुई जब कल देर रात कुलगाम जा रहे एक तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ट्रक ने सड़क पर दो लोगों को कुचल दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को नज़दीकी स्वास्थ्य सुविधा में ले जाया गया, जहाँ दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गोपालपोरा कुलगाम निवासी रेयाज अहमद राथर (34) और मुख्तार अहमद इटू (28) के रूप में हुई है।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Next Story
epmty
epmty