लूटपाट के लिए ज्वेलरी शॉप में घुसे दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

लूटपाट के लिए ज्वेलरी शॉप में घुसे दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

वाराणसी। ज्वेलरी शॉप के मालिक द्वारा भिड़ जाने की वजह से दुकान में लूटपाट में विफल रहे दोनों बदमाश मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। चार राउंड फायरिंग के दौरान जब एक आरोपी को गोली लगी तो दूसरे ने घबराकर सरेंडर कर दिया। जख्मी हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी से सर्राफा कारोबारियों ने राहत की सांस ली है।

बुधवार को वाराणसी के जैतपुरा स्थित ज्वेलरी शॉप में लूटपाट के इरादे से घुसने के बाद विरोध पर ज्वेलरी शॉप मालिक को राॅड से पीट कर लहू दुकान करके फरार हुए दो बदमाश सवेरे के समय मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।


बघवा नाले के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस का मुकाबला कर रहे शोएब के दाएं पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे बदमाश सूरत के फहीम शेख ने अपने साथी बदमाश का हाल देखकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

पुलिस ने दोनों के कब्जे से अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद हुए हैं। घायल हुए शोएब को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि वाराणसी के जैतपुर स्थित ज्वेलरी शॉप में हथियारबंद दो बदमाश शुक्रवार को हेलमेट से अपना चेहरा ढककर घुस गए थे। दुकानदार की गर्दन पर लोहे की राॅड से दोनों ने विरोध पर हमला कर दिया था। चोटिल होकर जमीन पर गिरे हर्ष सोनी को लहूलुहान हुआ देखकर एक बदमाश ने अपने साथी से कहा था कि बैग में पूरा सामान भर लो। लेकिन इसके बाद भी दुकानदार दोनों बदमाशों से भिड गया था, लगातार राॅड के हमले के बावजूद दुकानदार के हार नहीं मानने पर दोनों बदमाश स्कूटी पर सवार होकर भाग गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top