बालू माफिया को संरक्षण देने वाले दो खनन पदाधिकारी निलंबित

बालू माफिया को संरक्षण देने वाले दो खनन पदाधिकारी निलंबित

छपरा। बिहार में सारण जिले के दो खनन पदाधिकारी को बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि 24 नवम्बर को खान एवं भूतत्व विभाग और सारण जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बालू माफिया के विरुद्ध छापामारी की गई थी। इस अभियान में लाल बिहारी प्रसाद और अंजनी कुमार खनन पदाधिकारी के रूप में सारण जिले में कार्यरत रहते हुए अवैध रूप से बालू माफिया को संरक्षण दे रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि बालू माफियाओं को संरक्षण देने के मामले में दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top