पिकअप और बुलेट बाइक के बीच हुई भिड़ंत में दो की मौत एक घायल

पिकअप और बुलेट बाइक के बीच हुई भिड़ंत में दो की मौत एक घायल

खतौली। पुराने जीटी रोड पर हुए एक बड़े हादसे में बुलेट बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई है। जबकि घायल हुए तीसरे दोस्त का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है। एक साथ दो दोस्तों की मौत से दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

खतौली थाना क्षेत्र के गांव मढकरीमपुर में रहने वाला 19 वर्षीय प्रिंस उर्फ शेर सिंह अपने 24 वर्षीय दोस्त चिंटू पुत्र राजेश तथा अतुल पुत्र देवेंद्र के साथ किसी काम के सिलसिले में नगर में आया था।

बृहस्पतिवार की देर रात जब तीनों मित्र बुलेट बाइक पर सवार होकर पुराने जीटी रोड से होते हुए अपने गांव मढकरीमपुर लौट रहे थे तो गांव तिगाई के पास पहुंचते ही सामने से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे के मकानों में सो रहे गांव वाले अचानक से हुए धमाके की आवाज को सुनकर बाहर आ गए। जहां सड़क पर तीनों दोस्त लहू लुहान हुए पड़े थे।


ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायल पड़े तीनों दोस्तों को अस्पताल में भिजवाया।‌ लेकिन 19 वर्षीय प्रिंस उर्फ शेर सिंह तथा 24 वर्षीय चिंटू ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया।

घायल हुए तीसरे दोस्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो दोस्तों की मौत की सूचना जब उनके परिजनों को मिली तो दोनों घरों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

रात में ही सैकड़ो की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले एक लंबे अरसे से भंगेला चेक पोस्ट बाईपास से लेकर भैंसी हाईवे कट तक पुराने जीटी रोड की हालत इतनी खराब है कि इस रोड से दिन में भी निकलते हुए हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

इतना सब कुछ होने के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग औपचारिकता के लिए सड़क की टुक्कियां भरते हुए काम चलाऊं व्यवस्था बना देता है।

सड़क में उत्पन्न हुए गड्ढों की वजह से अभी तक अनेक हादसे हो चुके हैं। मौजूदा समय में इस पुराने जीटी रोड पर पूरे दिन फरता भरने वाले वाहनों के लिहाज से सड़क का चोरी कारण करते हुए इसके 4 लेने की जरूरत है।

लेकिन लोक निर्माण विभाग लोगों की आवश्यकता को नजरअंदाज करते हुए अभी तक इस बाबत अपनी तरफ से जरा भी हाथ पैर नहीं हिला पाया है जिसके चलते लगातार छोटी पड़ रही सड़क के माध्यम से यातायात को गुजरने में लगा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top