जमीन विवाद को लेकर महिला सहित दो की हत्या

जमीन विवाद को लेकर महिला सहित दो की हत्या

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज जमीन विवाद को लेकर दो लोगों की हत्या का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुलदुला थाना क्षेत्र के बनगुरकेला गाँव में जमीन विवाद को लेकर चाचा और भतीजा में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार को फिर जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्ष के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान भतीजे ने अपनी सगी चाची और चचेरी बहन पर जानलेवा हमला किया था। इस दौरान खून से लथपथ माँ बेटी को दुलदुला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान मां ने दम तोड़ दिया इस विवाद में गंभीर रूप से घायल बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर महिला की मौत के बाद मृतिका के बेटे ने हत्या के आरोपी की भी हत्या कर दी। इस तरह एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गयी जबकि एक लडक़ी अभी भी सिरियस है। मृतकों की पहचान अभी सामने नहीं आया है।

Next Story
epmty
epmty
Top