मंदिर के पास भरभराकर गिरे दो मकान- महिला पुलिसकर्मी समेत नो दबे
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर के पास हुए बड़े हादसे में दो मकान भरभराकर गिर गए। ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मी समेत 9 लोग मकान के मलबे में दब गए, जिनमें से आठ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि एक महिला की मौत हो गई है। मौके पर एनडीआरएफ को बुलाया गया है।
मंगलवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित दो मकान गिर गए। मकान के मलबे में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मी के अलावा आठ अन्य लोग दब गए। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
मकान गिरने के घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और एनडीआरएफ को बुलवा भेज कर मौके पर बुलाया गया है। हादसे के बाद मैदागिन और गोदौलिया से काशी विश्वनाथ मंदिर को जाने वाले रास्ते बंद करके गेट नंबर 4 से श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश रोक दिया गया है।
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमिश्नर कौशल राज शर्मा से फोन पर बातचीत करते हुए मौजूदा स्थिति के संबंध में जानकारी हासिल की है। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में घायल हुए लोगों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।