बिना रजिस्ट्रेशन भगवान नाम चल रहे दो हॉस्पिटल सीज- दोनों को नोटिस जारी
बिजनौर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए बगैर डॉक्टर एवं बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किए जा रहे दो हॉस्पिटल सील करते हुए दोनों को नोटिस जारी कर अस्पताल से संबंधित वैध प्रमाण पत्र दिखाए जाने के लिए कहा है।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोतवाली देहात इलाके में की गई छापा मार कार्यवाही के दौरान कस्बे में बिना प्रशिक्षित डॉक्टर के संचालित किये जा रहे दो हॉस्पिटल सीज कर दिए हैं।
नगीना तहसील के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रमोद देशवाल की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की टीम द्वारा कोतवाली देहात CHC के सामने स्थित रॉयल क्लीनिक पर छापा मार कार्यवाही करते हुए जब जांच की गई तो इस दौरान मौके पर एक भी डॉक्टर नहीं मिला।
अस्पताल में मिले स्टाफ से जब अस्पताल संबंधी वैध प्रमाण पत्र दिखाने को कहा गया तो स्टाफ कोई भी प्रमाण पत्र नहीं पेश कर सका। इस छापामार कार्यवाही के बाद नोडल अधिकारी द्वारा नगीना रोड स्थित नवजीवन हॉस्पिटल पर की गई छापामार कार्यवाही में भी कोई डॉक्टर अस्पताल में नहीं मिला है।
नोडल अधिकारी ने दोनों हॉस्पिटल में बेड और ओटी आदि की वीडियो ग्राफी कराई। नोडल अधिकारी ने अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दोनों हॉस्पिटल सीज कर दिए हैं।
डॉक्टर प्रमोद देशवाल ने अब सील किए गए हॉस्पिटलों के डॉक्टर को नोटिस जारी करते हुए अस्पताल से संबंधित वैध कागज दिखाने को कहा है। उन्होंने कहा है कि यदि डॉक्टर द्वारा हॉस्पिटल संबंधित वैध कागजात नहीं दिखाए जाते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी।