छात्रों के 2 गुटों में चली लाठी-डंडे, वीडियो वायरल- जांच में लगी पुलिस

छात्रों के 2 गुटों में चली लाठी-डंडे, वीडियो वायरल- जांच में लगी पुलिस

गाजियाबाद। जनपद के थाना साहिबाबाद इलाके में पड़ने वाले एक सरकारी स्कूल के छात्रों में छुट्टी के वक्त लाठी-डंडे, लात-घूसे और बेल्टे चली, जिसकी वीडियो भी वायरल हो गई। पुलिस ने मामल की जांच-पड़ताल कर कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना साहिबाबाद इलाके के अर्थला स्थित कैलाशवती स्कूल की छुट्टी तीन बजे हुई और छात्र और छात्राएं अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान छात्रों के समूह के एक छात्र के बाइक की साइड लग गई, जिसके बाद विवाद उत्पन्न हो गया और फिर छात्रों के दो समूह में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में लाठी, डंडे, बेल्ट और लात-घूसे चले। मारपीट की वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर ली, जिसके बाद यह वायरल हो गई। पुलिस वायरल हो रही वीडियो के आधार पर कुछ लोगों की पहचान कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

कुछ लोगों का कहना है कि छात्राओं से छेडछाड को लेकर दो छात्र समूहों में मारपीट हुई और कुछ लोगों का कहना है कि स्कूल के छात्र आये दिन इस तरह की मारपीट करते रहते हैं, जिससे स्कूल का माहौल बिगड़ रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि छेडछाड़ जैसा कोई मामला नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top