शौचालय की दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत- मचा कोहराम

शौचालय की दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत- मचा कोहराम

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र के उदई छपरा गांव में सामुदायिक शौचालय की दीवार गिरने से दो मासूमों बच्चियों की मौत के मामले में जिलाधिकारी ने शनिवार की देर रात टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।

जिलाधिकारी बलिया रविन्द्र कुमार ने रविवार को बताया कि जनपद के बोरियां थाना क्षेत्र के उदई छपरा गांव में शनिवार की शाम एक निशप्रयोज्य घोषित हो चुके सामुदायिक शौचालय की दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई थी । उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण 12 वर्ष पूर्व करवाया गया था जो निशप्रयोज्य भी घोषित हो चुका था। मामले में मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी बैरिया और जिला पंचायत राज्य अधिकारी की एक समिति बनाई गई है जो विस्तृत जांच करके अपनी आख्या प्रस्तुत करेगी।

उल्लेखनीय है कि शनिवार की शाम बैरिया थाना‌ क्षेत्र की उदई छपरा निवासिनी दो सगी बहनों अंशु (13) व तनु (11) सामुदायिक शौचालय के समीप खेल रही थीं तभी दीवार गिरने से दोनों की मौत हो गई थी । मामले में परिवारजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम की अनुमति नहीं दी थी। शौचालय का निर्माण 12 वर्ष पूर्व मृतक बच्चियों के दादा राजनाथ यादव ने करवाया था ।

epmty
epmty
Top