मां व जुड़वां बेटियों का मर्डर करके भागे 2 पूर्व सैनिक19 साल बाद अरेस्ट

मां व जुड़वां बेटियों का मर्डर करके भागे 2 पूर्व सैनिक19 साल बाद अरेस्ट

नई दिल्ली। अविवाहित महिला और उसकी 17 दिन की दो जुड़वा बेटियों की हत्या करने के बाद फरार हुए सेना के दो भगोड़े पूर्व सैनिकों को 19 साल बाद गिरफ्तार किया गया है दोनों की अरेस्टिंग केरल से की गई है।

रविवार को वर्ष 2006 की 10 फरवरी को केरल के कोल्लम जनपद में अंचल के पास येरम में रहने वाली एक अविवाहित महिला और उसकी 17 दिन की दो जुड़वा बेटियों की अपने सहयोगी पी राजेश की मदद से हत्या करने के बाद फरार हुए आरोपी को उसके साथी समेत 19 साल बाद गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया देबिल कुमार बी वर्ष 2006 में भारतीय सेना की 45 एडी रेजीमेंट में तैनात था और मां और उसकी दो बेटियों की हत्या करने में रेजीमेंट के ही पी राजेश ने मदद की थी।

हत्या करने के बाद दोनों आरोपी रेजीमेंट में वापस जाने के बजाय फरार हो गए थे। वर्ष 2006 में सेना द्वारा दोनों को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।

मर्डर के 19 साल बाद सीबीआई को खबर मिली कि भगोड़ा डिक्लेअर किए गए दोनों आरोपी पुडुचेरी में पहचान बदलकर रह रहे हैं। सर्च ऑपरेशन के बाद चेन्नई सीबीआई दोनों को गिरफ्तार करके कोच्चि ले आई।

Next Story
epmty
epmty
Top